एटा ब्रेकिंग…*

*एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज के पास कार सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को लूटने के उद्देश्य से रोका, ट्रैक्टर चालक के पास कोई भी राशि नहीं मिलने पर ट्रैक्टर चालक के साथ की जमकर मारपीट,सभी आरोपी मौके से हुए फरार,*
*ट्रैक्टर चालक अंकुल निवासी हाथरस गंभीर रूप से हुआ घायल, जिसे गौतम नर्सिंग होम जलेसर में कराया गया भर्ती,*
*घायल को मरणासन्न हालत में कार सवार बदमाश मौके से छोड़कर हो गए थे फरार,घायल अंकुल ने बताया कि 2 कारों में बदमाश सवार थे और एक कार ट्रैक्टर के आगे लगा रखी थी और एक कार पीछे लगा रखी थी जिसके बाद सुनसान स्थान पर देख की थी लूटपाट की कोशिश और मारपीट,*
*थाना जलेसर क्षेत्र का मामला।*