आगरा में धमाके से एंबुलेंस उड़ी, एटा के चालक की मौत

आगरा में धमाके से एंबुलेंस उड़ी, एटा के चालक की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

आगरा, । भगवान टॉकीज से खंदारी जा रहे सर्विस रोड पर गुरुवार की शाम हेरीटेज हॉस्पिटल के निकट एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। चालक के चिथड़े हो गए। इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए। पानी की टंकियां टूट गईं। हाइवे पर दहशत फैल गई। वाहनों के पहिए थम गए। एंबुलेंस में लगी आग से बराबर में खड़ी दूसरी एंबुलेंस भी जलने लगी। सिलेंडर के टुकड़े आसपास की कालोनियों में गिरे। गनीमत रही किसी के सिर से नहीं टकराए।

घटना शाम करीब सवा पांच बजे की है। हेरीटेज हॉस्पिटल के बराबर में शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट का ऑफिस है। उसके बराबर में खाली जगह है। वहां एक टवेरा और वैन (दोनों एंबुलेंस) खड़ी थीं। टवेरा में चालक अगली सीट पर था। अचानक धमाका हुआ। टवेरा के परखच्चे उड़ गए। शारदा ग्रुप के ऑफिस और हेरीटेज हॉस्पिटल के शीशे चकनाचूर हो गए। लोगों ने लहूलुहान हालत में चालक को बाहर निकाला। हॉस्पिटल के अंदर लेकर पहुंचे। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस (टवेरा) में आग लग गई। बराबर में खड़ी दूसरी एंबुलेंस (वैन) को भी चपेट में आ गई। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव रिसौली जलेसर, एटा निवासी अमित पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई। एंबुलेंस मालिक केबी सिकरवार हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks