जनपद एटा अपडेट
बीजेपी नेताओं पर जनपद एटा में शुरू हुई कार्रवाई

बीजेपी यूपी ने के अपने बागियों को पार्टी से बाहर निकालना शुरू कर दिया है।
जनपद एटा में भी आज बीजेपी युवा मोर्चा के दो नेताओं पर हुई कार्रवाई
बीजेपी युवा मोर्चा के एटा जनपद के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया ने की कार्रवाई
एटा जिलाध्यक्ष भदौरिया ने जैथरा निवासी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव राठौर को बीजेपी पार्टी से निष्कासित किया।
वही अवागढ़ से जिला कार्य समिति के सदस्य अतुल वार्ष्णेय को भी बीजेपी पार्टी से निष्कासित किया गया।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है। कि निकाय चुनाव में गुटबाजी और पार्टी से खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं का खुलेआम सहयोग करने पर यह कार्रवाई की गई।
बीजेपी पार्टी के एटा जिला कार्यालय से नेताओं ने बताया जो पार्टी से अलग – अलग चुनाव लड़ रहे।
उनको पार्टी से निकालने की सूची तैयार की जा रही है हर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर निकाय चुनाव में कर रहे गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
कार्रवाई होने पर अन्य नेताओं को पार्टी से निकालने की सूची जल्द जारी होने जा रही है।