
एटा के कस्बा मारहरा के गांव नगला कोठी मैं वृद्धा के तालाब में गिरने से हुई मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा के कस्बा मारहरा में गांव नगला कोठी विद्यालय के सामने तालाब में गुरुवार को प्रातः 4:00 बजे 70 वर्षीय हरप्यारी की तालाब में गिरने से मौत हो गई तालाब में दल दलहोने के कारण बाहर न निकल सकी और उसमे फंस गई मौत के प्रकरण में परिवार के खेमकरण ने बताया कि सुबह 4:00 बजे सोच के लिए चाची हर प्यारी गई हुई थी अचानक प्राथमिक विद्यालय के सामने तालाब में वर्षा का पानी भर गया था उसमें उनका पैर फिसलने से वह तालाब के दलदल में फंस गई और उनकी मृत्यु हो गई गांव के ही लोगों ने बताया कि यह तालाब सरकारी स्कूल के सामने है बच्चे स्कूल के बाहर खेलते हैं बच्चों के साथ भी कभी भी घटना हो सकती है ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब पर तारकशी कराने की मांग की है