उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ द्वारा गोष्ठी आयोजित

उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ द्वारा गोष्ठी आयोजित।
कासगंजआगामी नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की , उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों से चुनावी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की तथा माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों , सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कठोर कार्यवाही के प्रति आगाह किया।
भाजपा ने तेज की चुनावी तैयारियां।
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट माने जाने वाली कासगंज निकाय अध्यक्ष पद उम्मीदवार मीना माहेश्वरी जो पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहे राजेंद्र बौहरे की पत्नी हैं ,के चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से विकास रथ यात्रा सहित जहां पूरी जिला कार्यकारिणी सक्रिय है वहीं आज पटियाली में भाजपा प्रत्याशी कंचन शाक्य को चुनाव जिताने के लिए भाजपा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने एक चुनावी सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिना भेदभाव के ०९ साल से केंद्र में और ०६साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसको लगातार आपका सहयोग मिल रहा है , उन्होंने मतदाताओं से कंचन शाक्य को भारी मतों से जिता कर भाजपा को मजबूत करने की अपील की । इस अवसर पर प्रो.नीरज किशोर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष पति बौबी कश्यप , विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत ,अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा , ब्लाक प्रमुख के पति नरेंद्र बहादुर चौहान , विनोद दुबे , मुकेश चतुर्वेदी , रसूल अहमद , इस्लाम नबी , पप्पू खलीफा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव चौहान सहित बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे ,०५ म ई को सोरों नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल मेहरे के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य द्वारा एक जनसभा करने का समाचार है , उनके नामांकन करते समय जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित रहे थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks