रथयात्रा में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, प्रत्याशी के पक्ष में की वोट की अपील, रिपोर्ट योगेश मुदगल
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मारहरा में निकली विजय रथयात्रा

एटा,बुधवार को कस्बा में भाजपा की विजय रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड पडा। इस दौरान उन्होने कस्बा में भृमण कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।
रथयात्रा का शुभारम्भ कस्बा के मिरहची रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प से मारहरा विधायक वीरेन्द्रसिंह लोधी के नेत्रत्व में किया गया। यहां सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपनी- अपनी बाइकों पर इकठ््ठा हुए। वहां से हाथों में भारतीय जनता पार्टी की झंडियां थामकर लोगों ने पार्टी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। यह विजय यात्रा समूचे कस्बा के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई वापस पंप पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान मारहरा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार राजनश्री ने गाडी में सवार होकर समर्थकों के साथ लोगों के हाथ जोडकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी पति विजयसिंह टाईगर, अरविंद गोयल, संतोष चैहान, राहुल भारद्वाज, टीटू गुप्ता, रामदास लोधी, सकलेन कुरैशी, इलियास कुरैशी, मुकेश लोधी, अशोक सक्सेना, दलवीरसिंह लोधी, नेमसिंह लोधी, मुकेश राजपूत, जयहिंद प्रकाश गुप्ता, अजेंद्रसिंह एडवोकेट, अर्पित गुप्ता, चेतन गुप्ता, राहुल साहू आदि मौजूद रहे।