सब प्रत्याशियों पर भारी – सफीक अहमद अंसारी, विधायक बनाने के जनता ने लिया निर्णय :- राजू आर्य
रामपुर के स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस,भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार हैं सफीक अहमद अंसारी

रामपुर। जनपद रामपुर के स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस, भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार सफीक अहमद अंसारी को भारी बहुमत से जिताने के लिए अपना दल एस राष्ट्रीय महा सचिव आरबी सिंह के साथ जनपद एटा के तेजतर्रार किसान नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य अपनी टीम के सहित विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के मध्य डेरा डाले हुए हैं जहां पर उन्होंने दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए अपना दल एस के प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी के पक्ष में घर घर जाकर वोट मांगने का अभियान छेड़ दिया है।

सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार राजू आर्य पूरे दलवल सहित गांव रहीम गंज, करीमपुर, मिल्क, नौखरीद,खुशालपुर,मंसूरपुर,हसनपुर, जबलपुर ईटीसी आदि दर्जनों अन्य ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर राजू आर्य तथा उनकी टीम ने मतदाताओं से अपील करते हुए अपना दल एस, भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए भारी बहुमत के साथ जिताने जी अपील की है।