घाटों की सफ़ाई व्यवस्था एवं चेजिंग रूम की सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

नगर आयुक्त वाराणसी द्वारा राजघाट पर नावों में सी0एन0जी0 चालित इंजन लगाने के कार्य तथा घाटों की सफ़ाई व्यवस्था एवं चेजिंग रूम की सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

आज दिनांक 02.05.23 को नगर आयुक्त श्री शीपू गिरी द्वारा राजघाट पर नावों में सी0एन0जी0 चालित इंजन लगाने के कार्य तथा घाटों की सफ़ाई व्यवस्था एवं चेजिंग रूम की सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उक्त निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एन0पी0 सिंह, महाप्रबंधक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, परियोजना प्रबंधक सुमन रॉय समेत अन्य अधिकारिगण तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-

  • नगर आयुक्त श्री शीपू गिरि द्वारा सर्वप्रथम परियोजना का विवरण प्राप्त किया गया , कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा यह अवगत कराया गया की आज तक 626 नावों में सी0एन0जी0 चालित इंजन लगाने के कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस संबन्ध में निर्देशित किया गया की सूची में नए जुड़े नाविकों की जाँच ज़ोनल आधिकारी से कराया जाए तत्पश्चात् इंजन लगाए जाने का कार्य किया जाए।
  • निरीक्षण में यह भी निर्देशित किया गया की नावों में सी0एन0जी0 चालित इंजन लगाने का कार्य विशेषकर रात्रि में कराया जाए तथा आलोक विभाग के साथ समन्वय कर लाइट आदि की व्यवस्था कराई जाए।
  • प्रभारी आधिकारी लाइसेंस को निर्देशित किया गया की नावों के समस्त डेटा का संकलन पुनः सत्यापित कराया जाए तथा उक्तानुसार नावों में सी0एन0जी0 चालित इंजन लगाने के कार्य की टाइमलाइन निर्धारित की जाए।
  • नगर आयुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया की शेष बचे नाविकों से वार्तालाप किया जाए तथा सभी से वार्ता कर बताया जाय कि सीएनजी कनवर्जन का कार्य समयबद्ध है, अतः सभी लोग अपने बोट का कनवर्जन तत्काल करा लें।
  • निरीक्षण में पाया गया कि लाइसेंस विभाग के कर्मचारी नख़डू कश्यप, कर निरीक्षक श्रेणी-2 के पास उचित डेटा ना होने तथा परियोजना का कार्य में रुचि ना लिए जाने के कारण नाराज़गी व्यक्त की गई तथा उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  • राजघाट भैसासुर घाट के पास सीढियां कई जगहों पर टूटे फूटे हुए हैं को ठीक कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए।
    निरीक्षण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह को निर्देशित किया गया कि घाटों पर फिक्स डस्टबिंस लगाए जाय यथा उसकी नियमित सफाई कराई जाय। अधिशाषी अभियंता श्री अजीत कुमार को निर्देशित किया गया कि नदी में खतरे का संकेतक लगाया जाय, जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
  • राजघाट घाट के सीढ़ियों से नीचे उतरते समय सीढ़ियों के नीचे से जल रिसाव होकर फैलने पर वहां पर केसी ड्रेन बनवाई जाने के निर्देश दिए गए।
  • राज घाट घाट पर बने चेंजिंग रूम की नंबरिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा चेंजिंग रूम पर अच्छे विज्ञापन प्रदर्शित करने हेतु विज्ञापन विभाग के माध्यम से कार्यवाही की जाय।
  • राजघाट घाट पर बनी रूम पर विज्ञापन पंपलेट चिपके हुए हैं को तत्काल साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।
    निरीक्षण में पाया गया कि राजघाट घाट के पास बने गोलाकार छोटा सा पार्क है। उक्त पार्क में हॉर्टिकल्चर का कार्य कराए जाने एवं गोलाकार बाउंड्री वाल की पेंटिंग कराए जाने हेतु अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks