
एटा,2मई। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि आज सुनहरी नगर पार्क के सामने एक अवैध मजार का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को दी गई तो विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां जाकर देखा तो अवैध निर्माण हो रहा था।इसकी सूचना तत्काल कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डां सुधीर कुमार राघव को दी गई तो वह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए तथा सीओ सिटी एसडीएम सदर भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा बन रही अवैध निर्माण मजार को ध्वस्त कराया गया तथा आगे से इस तरीके का अवैध निर्माण न कराया जाए इसके लिए सख्त आदेश दिए गए।