
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाई वाडी करते हुये दो अभियुक्तों नगदी सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 30.04.23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रुपकिशोर पुत्र साधूराम निवासी चिलासनी सकीट रोड थाना कोतवाली देहात एटा व इंदल पुत्र रामचरन निवासी चिलासनी सकीट रोड थाना कोतवाली देहात एटा को जीआईसी तिराहा गेट पानी की टंकी के पास से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए
एक डाट पेन, एक गत्ता, दो सट्टा पर्चा तथा 390 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता–
1– रुपकिशोर पुत्र साधूराम निवासी चिलासनी सकीट रोड थाना कोतवाली देहात एटा
2- इंदल पुत्र रामचरन निवासी चिलासनी सकीट रोड थाना कोतवाली देहात एटा।
बरामदगी–
1- 390 रुपये
2– दो पर्चा सट्टा व कलम, गत्ता।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:–
1- प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह
2- उ0नि0 सत्यविहारी सारस्वत
3- है0का0 देवेन्द्र सिह
4- का0 कौशल कुमार।