
एटा–आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत एएसपी एटा द्वारा सीमावर्ती थाना क्षेत्र एवं जनपदीय पुलिस के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक।
आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा, क्षेत्राधिकारी अलीगंज कार्यालय में अलीगंज सर्किल के सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। इसमें क्षेत्राधिकारी कायमगंज- सोहराब आलम, क्षेत्राधिकारी अलीगंज -सुधांशु शेखर शेखर ,प्रभारी निरीक्षक जैथरा रामेद्र शुक्ला , प्रभारी निरीक्षक अलीगंज प्रेमपाल सिंह , प्रभारी निरीक्षक पटियाली अमरेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक कंपिल आर के सिंह , प्रभारी निरीक्षक मीरापुर दिग्विजय सिंह, एसएसआई कायमगंज प्रभारी प्रभारी निरीक्षक नयागांव सुनील कुमार श्रीवास्तव ,थाना प्रभारी राजा का रामपुर संजय राघव मौजूद रहे।
बैठक में चुनाव के दिन बैरियर के संबंध में , वांछित अपराधियों के संबंध में , पुरस्कार घोषित अपराधियों के संबंध में, तथा 10 किलोमीटर के दायरे में जमा कराए जाने हेतु शस्त्रों के संबंध में चर्चा की गई। अवैध शराब के संबंध में भी गोपनीय जानकारी का आदान प्रदान किया गया की। बॉर्डर के सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिससे सभी जानकारियां त्वरित गति से शेयर की जा सके।