झोपड़ी में आग लगने से बालक चंदन की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा/अलीगंज – थाना जसरथपुर के गांव खजुरियाना में खेल-खेल में झोपड़ी में आग लगने से बालक चंदन की मौत हो गई। बताया गया है कि उसके बाबा ने खेत के बीचोंबीच झोपड़ी बना रखी थी। बाबा काम पर निकलने से पहले झोपड़ी में तार से बांधकर गेट लगाकर जाते थे। ताकि कोई उसमें न घुसे। बाबा की रखी माचिस को चंदन ने जलाया, जिससे हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों भाई झोपड़ी में अंदर घुस गए थे। छोटा भाई श्याम बाहर निकल आया था। बड़ा भाई चंदन तार के गेट को नहीं खोल पाया था और उसी में फंसकर रह गया था। वह काफी चीखता-चिल्लाता रहा पर कोई उसे बचा नहीं सका। एसओ केके लोधी का कहना है कि श्याम से पूछताछ की गई। उसने बताया कि दोनों ही साथ थे मगर वह पहले निकल आया था। चंदन बाबा की माचिस जलाने लगा था। माचिस जलाते ही आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर चंदन की मौत हो गई है।
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर का कहना है कि झोपड़ी में बाबा की माचिस-बीड़ी बंडल रखे था। बालक ने माचिस जलाई। इससे आग लग गई। बालक की जलकर मौत हो गई।