जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा,आठ केंद्रों परआज

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा,आठ केंद्रों पर, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – जनपद में 29 अप्रैल को होनी वाली जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी की गई है। परीक्षा जिले में आठ केंद्रों पर होगी। कोरोना से बचाव को परीक्षा में सतर्कता बरती जाएगी। अधिकारियों को व्यवस्थाएं सही रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।

डीएम हर्षिता माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश को होने वालीपरीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। केन्द्रों पर बच्चों के बैठने, पेयजल, प्रकाश, सैनेटाइजेशन, शौचालय, सुरक्षा आदि की यवस्थाओं के निर्देश दिए। कुल 3910 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
यह दिये तैयारी के दिशा निर्देश
● स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विद्यालय व्यवस्थापक के माध्यम से व्यवस्था चेक करें।

● परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों से शालीनता का व्यवहार किया जाये।

● पांचवीं कक्षा पास करके आने वाले बच्चे काफी छोटे होते हैं, रास्ता व परीक्षा कक्ष आदि बताने को कर्मी भी तैनात रहें।

● केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे जाएं।

● गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। छात्राओं की तलाशी को महिला शिक्षिका,आरक्षी रहेंगी।

● केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। एडमिट कार्ड ऑन लाइन डाउनलोड करना है।

● कोविड प्रोटोकाल का पालन हो, स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रहें।

● 1130 के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

● परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं आवश्यक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

● प्रवेश परीक्षा पर फ्लाइंग स्क्वाइड द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks