रोटरी क्लब बनारस द्वारा मानवता की नई शुरुआत।

वाराणसी जहां हम सभी रोज अपने परिवार, व्यापार और दिनचर्या में व्यस्त रहते हैं वही भेलूपुर स्थित एक घर में आस्था नामक एक बच्ची पिछले 20 साल से एक ही कमरे में बिना बैठे सिर्फ लेटकर अपना जीवन जी रही है। पिता द्वारा छोड़ देने के बाद इनकी माँ किसी तरीके से अकेले इनका पालन पोषड़ कर रही हैं। रोटरी क्लब बनारस के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ कर्मराज सिंह और डॉ अतुल सिंह ने उस बच्ची की जानकारी प्राप्त होने पर उसे एक मोटर युक्त स्वचालित बेड देने का वादा किया और आज रोटरी क्लब बनारस के सदस्यों के साथ उनके घर पर जाकर उन्हें वह बेड प्रदान किया गया जिस पर वह 90 डिग्री तक बैठ सकती हैं बेड पर बैठने के बाद उनकी खुशी देखते बन रही थी, जैसे ही वह धीरे-धीरे बैठने लगेंगी तब रोटरी क्लब बनारस द्वारा उन्हें एक व्हीलचेयर भी प्रदान की जाएगी जिससे कि वह बाहर की दुनिया भी देख सकेंगी आज रोटेरियन नीरज अग्रवाल की अध्यक्षता में वहां रो डॉ कर्मराज सिंह रो मनीष पांडे रो धनंजय सिंह रो डॉ राम नारायण यादव रो माधव पटेल रो सुनील पारिख रो विपुल श्रीवास्तव रो मुकेश पाठक रो विशाल सिंह रो जितेंद्र तिवारी रो अनिकेश चंद्र गुप्ता रो विजय जयसवाल रो राकेश कोचर रो नारायन सिंह बग्गा आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की बच्ची को अपनी अपनी ओर से कुछ भेंट भी दिया।