मारहरा की शालवीसिंह ने इंटर में यूपी टॉप- 5 में पाया स्थान रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,प्रति बर्ष की भंाति इस वर्ष भी कस्बा मारहरा का यूपी बोर्ड परीक्षा में दबदबा रहा है। कस्बा के रानी अवंती बाई इंटर कालेज की छात्रा शालवीसिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.60 फीसद अंकों के साथ यूपी टॉप- 5 में स्थान प्राप्त कर मारहरा ही नहीं, बल्कि जनपद का भी नाम गौरान्वित किया है। शालवीसिंह ने बताया, कि उन्होने कालेज और कोचिंग के अलावा नियमित रूप से घर पर भी 4 से 5 घंटे पढाई की। परीक्षा के दिनों में उन्होने हर विषय को समयसारिणी बनाकर तैयारी की। शालवीसिंह ने बताया, कि भविष्य में वह प्रोफेसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहतीं हैं। बताते चलें कि शालवी के पिता और माता दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं। इसके अलावा उनकी ननिहाल में भी अधिकांश रिश्तेदार शिक्षक हैं।