
एटा,महामहिम श्री राष्ट्रपति भारत गणराज्य श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा The Indian Red Cross Society Act, 1920 की Section 4 A के प्रावधान के मुताबिक प्रेसीडेंट की हैसियत से केंद्र सरकार के एटा जनपद में एडीशनल स्टेंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल डा. अरुण कुमार उपाध्याय एडवोकेट निवासी 50, अरुणानगर एटा को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा लखनऊ का संरक्षक नियुक्त किया गया। जिसका प्रमाणपत्र प्रदर्शित है।