ओडीएफ प्लस में जिले के 302 गांव शामिल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । प्रदेश सरकार ने जिले के 302 गांवों को ओडीएफ प्लस में शामिल किया है। इन गांवों की कार्ययोजना मांगी गई है। कार्ययोजना बनने के बाद स्वीकृति मिलने पर यह गांवों में सफाई और बेहतर सुविधाओं के लिए काम होना शुरू हो जाएगा। इससे पहले जिले के 39 गांवों को चयनित किया गया था। इन पर काम चल रहा है।
शासन की ओर निर्देश दिए गए थे कि गांव भी अब शहर की तरह से दिखाई दें। गांवों में साफ सफाई के बेहतर हो। 569 पंचायतों में से 302 ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया गया है। ओडीएफ प्लस में गांव शामिल होने के बाद सबसे अधिक काम साफ सफाई पर होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक परेशानी गंदगी से है। अधिकांश गांवों में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहता है। सफाई के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं होते। ऐसे में सरकार ने अब इस पर ध्यान देना शुरू किया गया है।
*17 बिंदुओं होना है ओडीएफ प्लस वाले गांवों में काम
निजी कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक कम्पोस्ट पिट, व्यक्तिगत वर्मी कम्पोस्टिंग पिट, कचरा वाहन (ई रिक्शा), सामुदायिक एवं संस्थागत प्लास्टिक बैंक, आरआरसी, व्यक्तिगत सोकपिट, सिल्क केचर (नालियों पर), सामुदायिक संस्थाओं के लिए पिट, फिल्टर चैंबर तालाबों पर, तालाबों का सौंदर्यीकरण, यू टाइप एवं भूमिगत नाली निर्माण, हैंडपंप प्लेट फार्म, हैंडपंप सोकपिट, इंसिनिरेटर।