एटा Big ब्रेकिंग…*

*एटा में 6 दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर नामजद लोगों ने हत्या के इरादे से युवक को फावड़े से मारकर किया था घायल, जिसमें घायल अरविंद की आज इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस की शिथिल कार्यवाही से आक्रोषित लोगों ने थाने के बाहर शव रखकर जमकर काटा हंगामा, हत्या में मामला हुआ दर्ज परिजनों ने तब हटाया शव,*
*जमीन की नाप तौल करते समय हुआ था विवाद,तब आरोपियों ने हत्या के इरादे से फावड़े से मृतक अरविंद पर किया था बार,गंभीर हालत में आगरा एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा में 6 दिन से चल रहा था इलाज,आज घायल अरविंद पुत्र रामवीर की इलाज के दौरान हुई मौत,*
*मृतक के परिजनों ने नामजद लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में कराई थी FIR दर्ज,पुलिस की शिथिल कार्यवाही से थे मृतक के परिजन नाराज,*
*भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ अलीगंज सुंधांशु शेखर और एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह, एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर थाने के सामने से शव को हटवाया,*
*थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला कसे का मामला,