
एटा – थाना जसरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नगला जयमल में एक व्यक्ति ने तो कानून को ताक पर रख आड़े हाथ ले कर इंसानियत की सारी हदें पार कर दी जी हां यह बिल्कुल सच है इसमें कुछ छिपा नहीं है सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति में उनकी मदद करने के लिए चलाई गई डायल यूपी 112 पुलिस एमवूलेंस की व्यवस्था काग्राम नगला जयमल का वक्त उसका दुरुपयोग कर रहा है मामला नगला जयमल थाना जसरथपुर का है जहां पर संदेश कुमार पुत्र सूरजपाल काफी शातिर किस्म का व्याप्त जो करीब 3 माह से जनपद एटा व लखनऊ कंट्रोल रूम को फर्जी व भ्रामक यूपी डायल 112 को झूठी सूचना गांव में गोली लगने व लोगौ का सर फटने व महिलाओं की बच्चों की डिलीवरी होना ब गंभीर सूचना भ्रामक फर्जी सूचना देकर यूपी डायल 112 पुलिस को एंबुलेंस कंट्रोल रूम को देकर दिन ब रात में बुला देता है जबकि गांव में ऐसी कोई घटना ना होने पर भी फर्जी सूचना देकर एंबुलेंस कर्मचारियों यूपी डायल 112 पुलिस पीआरबी 1962 को बुला देता है गांव में आते ही पीआरबी 1962 एंबुलेंस के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाती है तो गांव में ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति सामने नहीं आती है तथा उक्त व्यक्ति गांव में एंबुलेंस पीआरबी पुलिस आते ही अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर छुप जाता है उक्त व्यक्ति फर्जी सूचना देकर गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला दिया है तथा गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा गांव क्षेत्र में फैला रहा है जिससे एक दूसरे का नाम रख पुलिस एंबुलेंस बुलाई जाने पर गांव में लड़ाई झगड़ा का माहौल काफी गर्मी गरमा का बना हुआ है जिससे कभी भी लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकती है लखनऊ कंट्रोल रूम 112 कॉल की गई का ऑडियो रिकॉर्डिंग स्थानी पुलिस डायल 112 पीआरबी 1962 को उपलब्ध कराई गई है साक्ष्य के तौर पर फिर भी अभी तक स्थानीय पुलिस थाना जसरथपुर व पीआरबी1962 ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की है जिससे बौखला गया है और इस तरीके की हरकत करने की गांव में धमकी देता है तथा उक्त व्यक्ति पीआरबी 1962 के पुलिस कर्मचारियों से गाली देकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा है फिर भी ना जाने प्रशासन इस व्यक्ति के विरुद्ध क्यों इतना मेहरबान बना हुआ है और वैधानिक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है जबकि योगी सरकार में ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ डीजीपी यूपी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शीघ्र करने के सभी कप्तानों को सख्त निर्देश दे रहे हैं फिर भी थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा आदेशों का असर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे ऐसे लोग कानून को हाथ में लेकर अपनी मनमर्जी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं तथा शांति व्यवस्था गांव में भंग करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उक्त व्यक्ति की फर्जी कॉल करने के बारे में अधिकारियों कर्मचारियों को स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया है अभी तक पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है अब देखने की बात है थाना जसरथपुर पुलिस इसके विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है ऑडियो कॉल रिकोरडिग फोटोसंलग्न किया जा रहा है