
कासगंज,पटियाली विधानसभा क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुरवैश्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजेपुरकुर्रा व पदमनगला में रात 4 बजे के करीब खेतों पर काम कर रहे 2 लोगो पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जिसमें म्रतक का नाम भूरे पुत्र कमलसिंह व अरविंद पुत्र गंधर्व सिंह जो ग्राम राजेपुरकुर्रा के ही रहने वाले हैं मौके पर थाना सिकन्दरपुरवैश्य पुलिस पहुंचे चुकी है अन्य अधिकारीगण को सूचना दे दी गई है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।।