*चुनावी माहौल:-*

निकाय चुनाव की जैसे जैसे तारीख नजदीक आती जा रही बैसे ही चुनाव माहौल पूरी तरीके से रंग बिखेरने लगा है सभी प्रत्याशी सिर से लेकर ऐड़ी तक का जोर लगाकर मतदाताओं को विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों का गुणगान कर वोट मांगने की जुगत में लग गये है,,,,
*जबकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है लेकिन नगर में सभी भाजपा नेता टिकट पाने की जुगत में लगे हुऐ है,, अब ये तो आने वाला समय ही तय कर सकता है कि बकेवर लखना से भारतीय जनता पार्टी किसकों अपना उम्मीदवार घोषित करती है,,,,,*
जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है,,,, जबकि टिकट न मिलने से कई चेहरों पर खुशी तो कई चेहरों पर मयूसी देखने को मिली वहीं समाजवादी पार्टी ने जब संशोधन कर प्रत्याशियों की सूची जारी की तो मानों जैसे चुनावी समीकरण ही बदला सा गया हो,,,,
जबकि बकेवर से भारतीय जनता पार्टी से डां संजय दीक्षित व पुरुषोत्तम मिश्रा, रामू मिश्रा का नाम चल रहा है भाजपा किसकों उम्मीदवार घोषित करती ये तो आने वाला समय ही तय कर सकता है,,,,,
वहीं आम आदमी पार्टी से अशोक तिवारी का नाम चल रहा है,,,,
वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गौरव उर्फ शीलू शर्मा, अरबउल्ला खां बल्ले, महेन्द्र कुशवाहा, विवेक उर्फ सन्नी यादव, सन्तोष पोरवाल, मैदान में उतरे है,,,,,