..तहसील सोमवार तक के लिए लॉक
—————————-कैम्पियरगज तहसील के लेखपाल विद्या सागर एवं राम औतार गुप्ता कोरोना पाजिटिव पाये गये जाने के बाद आज लेखपाल आदित्य कुमार भी कोरोना पास्टिव मिले।
कुछ दिनों पूर्व जांच मे भेजा गया था सैम्पल .आज पाजिटिव रिपोर्ट पाया गया । इसकी जानकारी होते ही तहसील प्रशासन हरकत मे आ गया है ।इस सम्बंध मे तहसीलदार कैम्पियरगज शशिभूषण पाठक ने बताया कि कुछ अन्य लेखपालों का भी जांच सैम्पल भेजा गया है .उन्होंने बताया कि तहसील परिसर सहित करीब पाच सौ मी.तक क्षेत्र को कान्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है .तहसील मे किसी भी अधिवक्ता या वादिकारी व अन्य तहसील कर्मियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है ।
तहसीलदार ने बताया कि रविवार व सोमवार को सभी कर्मचारियों, लेखपालों का कोरोना टेस्ट पीपीगंज में होगा।श्री पाठक ने कहा कि तहसील सोमवार तक के लिए पूरी तरह सील रहेगा।