लखनऊ….
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश का बयान

उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों पर इनाम है
तीन ऐसे शूटर्स हैं इनपर 5-5 लाख का इनाम
गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान पर है इनाम- STF ADG
गुड्डू मुस्लिम खतरनाक और कांट्रेक्ट किलर है’
ये अतीक गैंग में काफी समय से जुड़ा है- STF ADG
ये अकेले ही क्राइम कर सकता है- अमिताभ यश
इसका गिरफ्तार होना अति आवश्यक है- STF ADG
गिरफ्तारी न होने तक खतरा बना रहेगा- STF ADG
1999 में नारकोटिक्स में गिरफ्तार हुआ था- STF ADG
पटना में राजन तिवारी से मिलने जेल गया था गुड्डू’
किसी किलिंग का कॉन्ट्रैक्ट लेने गया था पटना’
इसने जानकारी दी थी कैसे मर्डर करता है- STF ADG
चलते फिरते रॉ मैटेरियल से बम बना सकता है’
शाइस्ता अभी फरार है, इनका एक लेटर वायरल है’
उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी सभी ने देखा है’
साइस्ता को सरेंडर कर देना चाहिए- एसटीएफ एडीजी
साइस्ता को जांच में सहयोग करना चाहिए-STF ADG
अतीक गिरोह को पंजाब से हथियार सप्लाई हो रहे थे
ड्रोन के जरिए खतरनाक हथियार सप्लाई हो रहे थे
मुझे अतीक या किसी के भी चैट की जानकारी नहीं।।