पुलिस नोडल अधिकारी ने किया पुलिस लाइन व थाना रिजोर का निरीक्षण,

 

एटा ~ पुलिस नोडल अधिकारी ,(डीआईजी अलीगढ़ रेंज) ने किया पुलिस लाइन व थाना रिजोर का निरीक्षण, राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। आज दिनांक 18.07.2020 को पुलिस नोडल अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रीतिंदर सिंह द्वारा जनपद आगमन पर पुलिस लाइन एटा में सलामी लेने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लाॅकडाऊन का प्रभावी रूप से पालन कराये जाने एवं हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों द्वारा सतर्कता बरतने सम्बन्धी मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात डीआईजी द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर लाइन में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए लाइन में स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सैनेटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। तदोपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन के सैनेटाइजेशन कार्यं भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाइन परिसर, आरक्षियों के बैरक, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, कार्यालय, यातायात कार्यालय इत्यादि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद डीआईजी अलीगढ़ रेंज द्वारा थाना रिजोर का निरीक्षण किया गया, थाना रिजोर के बदले हुए स्वरुप को देख उन्होंने थानाध्यक्ष रिजोर सुधीर राघव की सराहना की, तत्पश्चात डीआईजी अलीगढ़ रेंज द्वारा जिलाधिकारी एटा श्री सुखलाल भारती एवं एसएसपी एटा के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर वीकेंड के दो दिनों में लागू लाॅक डाऊन का जायजा लिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राहुल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks