
एटा,जनपदीय मॉनिटरिंग सैल की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते अलग–अलग मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा तीन आरोपियों को दंडित किया गया है जिसका विवरण निम्नवत है–
- आज दिनांक 17.04.2023 को अभियुक्त योगेश उर्फ जोगेश उर्फ डीसी पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला सुम्मेर थाना बागवाला एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय एडीजे 3 एटा द्वारा मु0अ0सं0 182/09 धारा 307 भादवि0 थाना जैथरा एटा में 02 वर्ष कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड तथा मु0अ0सं0 183/09 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा एटा में 02 वर्ष कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
- आज दिनांक 17.04.2023 को अभियुक्त साविर अली पुत्र शहजादे निवासी ग्राम मानपुर थाना कोतवाली देहात एटा संबंधित मु0अ0सं0 466/09 धारा 498ए,302 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय एडीजे 3 एटा द्वारा अभियुक्त को 07 वर्ष कारावास एवं 5000/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
- दिनांक 17.04.2023 को अभियुक्त राहुल तिवारी पुत्र शिवराम तिवारी निवासी कोल्हापुर के पास थाना अलीगंज एटा संबंधित मु0अ0सं0 66/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अलीगंज एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय एडीजे 3 एटा द्वारा अभियुक्त को 02 वर्ष कारावास एवं 5000/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।