महिलाओं के मुक्तिदाता भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर वयोवृद्ध श्रद्धया राम मूर्ति को किया सम्मानित

अलीगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वे जन्म दिवस के अवसर पर ओजोन सिटी के प्रबुद्ध सम्मानित नागरिकों ने श्रद्धया राममूर्ति देवी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनको पुष्पमाला व शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक और जन कल्याणकारी कार्यों के लिए दिया गया है ज्ञातव्य है कि श्रद्धया राममूर्ति देवी मानवता व समाज हित में एक लंबे अरसे से कार्य करती चली आ रही हैं।
साहित्यकार अमर सिंह राही ने कहा कि मानवता और समाज हित में कार्य करना इंसान की श्रेष्ठता है। श्रद्धया मूर्ति देवी की भूमिका सर्वोपरि है।
ओजोन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हमवीर सिंह ने कहा कि
श्रद्धया राममूर्ति देवी से हमने अपने हक के लिए लड़ना और आवाज उठाना सीखा है मानवता में मानव अधिकारों का प्रोत्साहन और संरक्षण में आपकी श्रेष्ठ भूमिका रही है।
इस मौके पर ओजोन वेलफेयर सोसाइटी की सांस्कृतिक सचिव
ऋतु सागर ने कहा कि श्रद्धया मूर्ति देवी हम सबके लिए एक उदाहरण और प्रेरणा स्रोत है अन्याय का प्रतिकार करने के लिए हमारी जंग जारी रहेगी
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार अमर सिंह राही, फिल्मी गीतकार अवनीश राही,
, शिक्षाविद डॉ. वीके सिंह उपाध्यक्ष, कार्यक्रम का शानदार संचालन रोहतक विक्की ने किया
डॉ. गौरव कुमार, डॉ. करण सिंह, डॉ. प्रभु सिंह सुमन, डॉ. हरेंद्र कुमार, विशाल कुमार कोषाध्यक्ष, कैलाश रत्न, रितु सागर, मनोज सागर, शैलेंद्र कुमार, नवनीत सागर, आदि प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे