
12 लाख रुपये में कोल्ट और 40 लाख रुपये में विदेशी पिस्टल बैरेटा मंगाई
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अतीक अहमद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पंजाब के रहने वाले असलहा तस्कर ने उसे एके 47 देने का ऑफर दिया था लेकिन उसने नहीं ली। उससे 12 लाख रुपये में कोल्ट और 40 लाख रुपये में विदेशी पिस्टल बैरेटा मंगाई थी।
अशरफ की मदद से पंजाब से इन असलहों को लाया गया था। इन्हीं असलहों का उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने अतीक के नौकर व मुंशी राकेश की निशानदेही पर चकिया स्थित कार्यालय से असलहों का जखीरा बरामद किया था। उसमें कोल्ट पिस्टल मिली थी। बैरेटा पिस्टल के बारे में बताया कि वह काफी महंगी थी। बताया जा रहा है कि बैरेटा पिस्टल को चकिया के कल्लू की मदद से मलिन बस्ती में छिपाया है।
मस्जिद से ऐलान की अफवाह पर नाकेबंदी
प्रयागराज। अतीक के बेटे असद का शव प्रयागराज लाए जाने से पहले ही शनिवार सुबह पुराने शहर के कई इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस, पीएसी और आरएएफ ने चकिया, कसारी मसारी जाने वाले हर रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी थी। असल में शुक्रवार रात शहर में यह अफवाह फैला दी गई कि बहुत सारी मस्जिदों से ऐलान हुआ है कि असद के जनाजे में हर हाल में पहुंचें।