चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 के फाइनल में जीती जगम्मनपुर टीम

चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 के फाइनल में जीती जगम्मनपुर टीम

पंचनद: चंबल विद्यापीठ के बैनर तले चंबल घाटी के बीहड़ों में चल रही 14 दिवसीय चंबल क्रिकेट लीग के आखिरी दिन चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला जगम्मनपुर और बेनीपुरा टीम के बीच खेला गया।
बेनीपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 71 रन बनाए। बेनीपुरा की तरफ से दिए गए 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगम्मनपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया। बेनीपुरा के कप्तान छोटू ने पहले ही गेंद पर जगम्मनपुर के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु को आउट किया हालांकि इसके बाद गौरव शर्मा ने पारी को संभाला उन्होंने 5 छक्के लगाकर रनरेट तेजी से आगे बढ़ाया। गौरव ने 48 रन बनाए। जगम्मनपुर की टीम ने 8.4 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जगम्मनपुर के कप्तान विकास ने 6 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विजेता टीम जगम्मनपुर के कप्तान विकास ने शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी स्मृति ट्रॉफी और ₹8000 का चेक ग्रहण किया। वहीं उपविजेता टीम बेनीपुरा के कप्तान छोटू को क्रांतिवीर मोहित कुमार बनर्जी स्मृति ट्रॉफी और ₹5000 का चेक प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार बेनीपुपुरा टीम के कप्तान छोटू को दिया गया।
चंबल क्रिकेट लीग-2 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दस्यु दलों को क्रांति का पाठ पढ़ाने वाले महान योद्धा गेंदालाल दीक्षित के वंशज शिक्षाविद् डॉ. मधुसूदन दीक्षित और चंबल घाटी के भगत सिंह के नाम से सुविख्यात शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान के अनुज इतिहासकार देवेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि अमर सिंह तोमर, मनोज कुशवाहा, उल्फत सिंह चौहान एडवोकेट, डॉ कमल कुमार कुशवाहा, रेखा त्रिपाठी एडवोकेट, चंद्रोदय सिंह चौहान रहे।
चंबल क्रिकेट लीग आयोजन समिति से जुड़े डॉ शाह आलम राना, वीरेंद्र सिंह सेंगर, देवेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks