एटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ~ थाना नयागाॅव क्षेत्र में सड़क विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना तथा बागवाला पुलिस द्वारा लूट, हत्या, डकैती आदि घटनाओं के 21 अभियुक्तों के विरूद्ध हुई गैंगस्टर की कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में तथा जिलाधिकारी एटा श्री सुखलाल भारती द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर थाना नयागाॅव पुलिस द्वारा दिनांक 24.06.2020 को सड़क के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट तथा फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना नयागाॅव पर पंजीकृत मुअसं- 148/2020 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 269, 270, 188 भादवि, 7 क्रि0लाॅ0 अमेण्डमेण्ट एक्ट, 56 आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम में पूर्व में गिरफ्तार किए गए 17 अभियुक्तों तथा थाना बागवाला पुलिस द्वारा दिनांक 02.07.2020 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई ट्रक चालक की हत्या तथा ट्रक लूट की घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत *मुअसं- 421/16 धारा 396, 201, 412 भादवि* के गिरफ्तार चार शातिर बदमाशों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एटा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से निश्चित ही अपराधियों में पुलिस के प्रति भय तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, साथ ही इससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण बनेगा।
थाना नयागांव से गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों का नामपताः-
- पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- बृजराज सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- प्रवेश पुत्र अमर सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- विनोद पुत्र महेश यादव निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- भूपेन्द्र पुत्र रामखिलावन निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- अरविंद पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- सुनील कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह नयागाॅव थाना नयागाॅव, एटा
- सावन्त सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी नयागाॅव थाना नयागाॅव एटा
- मोहन सिंह पुत्र रामभजन सिंह निवासी भाननगर, थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- राजू पुत्र रामसेवक नयागाॅव थाना नयागाॅव एटा
- भानू पुत्र जन्ट सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- पुष्पेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- ओमेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- भूरे पुत्र विजयबहादुर निवासी नौली थाना मेरापुर, फतेहगढ़
- असरफ पुत्र उवेश निवासी जयसिंहपुर थाना जसरथपुर एटा
- नरेन्द्र पुत्र मुरारीलाल निवासी देवतरा थाना जसरथपुर एटा
- नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कुदनगंज थाना बागवाला एटा
थाना बागवाला से गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों का नामपताः-
- श्रीकृष्ण पुत्र तेजसिंह निवासी मोहल्ला कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
- रवी बघेल पुत्र अतर सिंह निवासी मोहल्ला रेलमण्डी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
- बीटू यादव पुत्र अभयराम निवासी हिम्मतपुर थाना किसनी जनपद मैनपुरी
- रिन्कू पुत्र श्याम सिंह निवासी पखनगोई थाना ऐरवाकटरा जनपद औरेया
