बाकलपुर में युवक ने ख़ुद तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या-

एटा-

बाकलपुर में युवक ने ख़ुद तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या-

सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव बाकलपुर में गुरुवार शाम क़रीब साढ़े सात बजे उमेश उर्फ़ मुलायम पुत्र शीलेन्द्र नामक एक इक्कीस वर्षीय युवक ने अपने घर पर देशी तमंचे से ख़ुद को सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतक उमेश के पिता शीलेन्द्र और भाई राजकपूर घर से दूर अपनी परचून की दुकान पर थे। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने मृतक के घर जाकर देखा तो मृतक उमेश उर्फ़ मुलायम घर में अकेला घायल पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने ही इसकी जानकारी परचून की दुकान पर बैठे मृतक के पिता और भाई को दी। सूचना मिलते ही परिजन घायल युवक को उपचार हेतु मोटरसाइकिल से अस्पताल लेकर जा रहे थे। गाँव से कुछ दूर ही निकले थे तभी रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल युवक उमेश उर्फ़ मुलायम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है और परिवार में भी आपस में कोई झगड़ा नहीं हुआ है। युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वज़ह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही सकरौली पुलिस मौके पर पहुँच गई। सकरौली इंस्पेक्टर राजेश चौहान ने बताया है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु शव विक्षेदन गृह एटा भेज दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks