कांग्रेस की तरफ से 16 अप्रैल को मेयर पद के लिए दाखिल होगा नामांकन।

कांग्रेस ने काशी की महान और समृद्ध विरासत को सहेजने तथा काशी को आधुनिक समय के साथ विकसित करने के लिए पूरा खाका खींचा है। हमारे लिए विकास का मतलब अपने नागरिकों के बेहतर से बेहतर जीवन दशा को प्राप्त कराना। आगामी निकाय चुनाव में हम नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ उतरने जा रहे हैं। हमारा मूल लक्ष्य काशी की जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना और उसके अनुसार नीति व नियम बनाना होगा। उपरोक्त बातें आज सिगरा स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वाराणसी नगर निकाय चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव के आवास पर आहूत हुई एक आवश्यक बैठक के दौरान पूर्व विधायक एवं प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय अजय रायजी ने कहीं*।
ध्यातव्य हो कि कांग्रेस ने आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु छात्र राजनीति से ही राजनीति की मुख्य धारा में पदार्पण करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव को अपना मेयर पद प्रत्याशी घोषित किया है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा मेयर पद प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव के सिगरा स्थित आवास पर आहूत आज की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि आज हम जिस दौर में रह रहे हैं ऐसा दौर इतिहास में हमने कभी नही देखा। हर तरफ कसमसाहट है। जनता घुट घुट कर जीवन जीने को मजबूर है । आम आदमी की घटती आमदनी बढ़ती मंहगाई महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध हिंसा भयावह होती बेरोजगारी पेट्रोल डीजल हाउस टैक्स बिजली की लगातार बढ़ती दरें भ्रष्टाचार बनारस में हो रहे अराजक किस्म के विनास रूपी विकास से त्रस्त है। भाजपा का कुशासन और भ्रष्टाचार ही उनका विकास है । लेकिन अब जनता इनके विनाशकारी विकास से न सिर्फ ऊब चुकी है बल्कि बेहद त्रस्त और नाराज भी है । हम निकाय चुनाव में अपने सुस्पष्ट एजेंडे के साथ जनता के बीच जायेंगे और जनता का आशीर्वाद मांगेगे।
आजकी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी सोलह 16 अप्रैल दिन रविवार को कांग्रेस मेयर पद प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव मेयर पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे* ।
इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि मेयर पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोलह 16 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः दस 10 बजे नदेसर स्थित मिंट हाउस के पास स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थल से कांग्रेस मेयर पद प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव अपना नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु प्रस्थान करेंगे जिसमे बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस नामांक जुलूस के अभूतपूर्व होने की पूरी संभावना है ।
आज की बैठक में पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष माननीय अजय राय पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल राघवेंद्र चौबे प्रजनाथ शर्मा प्रोफेसर सतीश राय पूनम कुंडू हाजी रईस अंसारी सीताराम केसरी प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह विकास कौंडिल्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह प्रवक्ता वाराणसी कांग्रेस।