रिश्वत देने के बावजूद भी 5 साल से भटक रहे हैं पैसों पर लोन लेने के लिए किसान

रिश्वत देने के बावजूद भी 5 साल से भटक रहे हैं पैसों पर लोन लेने के लिए किसान, डॉ कमलेश गुप्ता ने ली रिश्वत पहाड़गढ़ पशु चिकित्सालय में पदस्थ रहते हुए डॉ कमलेश गुप्ता ने किए बड़े कारनामे वर्तमान में कैलारस पशु चिकित्सालय में पदस्थ हैं डॉक्टर के पी गुप्ता उर्फ कमलेश गुप्ता ========== =========== कैलारस- पहाड़गढ़/ कैलारस पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर के. पी गुप्ता उर्फ कमलेश गुप्ता का एक बड़ा कारनामा खुलकर सामने आया है जिसमें उन्होंने कैलारस से पूर्व पहाड़गढ़ में पदस्थ रहते हुए वित्तीय वर्ष 2018- 19 में पहाड़गढ़ ब्लाक के ग्राम सुजानगडी के निवासी उमेद सिंह धाकड़ पुत्र स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह धाकड़ एवं उनके भाई के पुत्र मनोज धाकड़ पुत्र रामनाथ धाकड़ भूपेंद्र धाकड़ पुत्र रामनाथ धाकड़ को लोन दिलाने का झांसा देकर आवेदन करवा प्रकरण तैयार करवा ₹15000 की रिश्वत डकार ली और ₹10000 उपसंचालक के नाम पर उपसंचालक के बाबू को मुरैना में दिलवा दिए यहां बता दें कि जब आवेदक का लोन मंजूर नहीं हुआ तो आवेदक गण ने जब डॉक्टर से संपर्क साधा तो डॉ कमलेश गुप्ता उन्हें बरगलाते रहे इतना ही नहीं हद तो यहां तक हो गई आवेदकों के बार-बार चक्कर काटने के बाद भी ना तो उनका लोन दिलवाया गया ना ही उनकी रकम वापस की गई आवेदक गरीब किसान परिवार से आते हैं धक हार कर आवेदको ने मीडिया के समक्ष दुखड़ा रोया और मीडिया के समक्ष ही डॉक्टर से तगादा किया तो डॉक्टर कमलेश गुप्ता दाएं बाएं झांकने लगे मीडिया कर्मियों के सवाल करने के बावजूद भी डॉक्टर कमलेश गुप्ता सवाल देने से बचते नजर आए इतना ही नहीं उनके हौसले इतने बुलंद है उन्होंने मीडिया को अपना बयान देने तक से साफ साफ मना कर दिया इससे साफ जाहिर होता है कि कहने को तो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश की बात करती है लेकिन कहानी इसके उलट है जिसका साफ नजारा पशु चिकित्सक डॉ कमलेश गुप्ता की दबंगी से देखा जा सकता है अब देखना यह है क्या इन गरीब किसान आवेदकों को उनका पैसा वापस मिलता है क्या उन्हें न्याय दिला पाने में शासन -प्रशासन अपनी भूमिका का निर्वहन करता है और गरीब किसानों को न्याय दिला पाता है अभी किसानों ने मीडिया का सहारा लिया है और मीडिया के समक्ष अपना दुखड़ा रोया है आगे किसान संबंधित थाने से लेकर कलेक्टर और एसपी के नाम भी ज्ञापन देंगे और अपना दुखड़ा रोएंगे मीडिया के माध्यम से आवेदकों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए! ====== इनका कहना है– जाहर सिंह धाकड़ निवासी सुजानगडी / मेरे पिता उम्मेद सिंह धाकड़ के प्रकरण के नाम पर डॉ कमलेश गुप्ता ने मुझसे ₹5000 लिए और ₹5000 मुरैना में एक बाबू को दिलवाए उस बाबू का मैं नाम नहीं जानता हूं कुल ₹10000 में इनको दे चुका हूं लेकिन कई वर्षों से मैन के चक्कर काट रहा हूं ना तो इन्होंने मेरा लोन ही मंजूर कर आया ना मेरे पास पैसे ही वापस कर रहे हैं मैंने कर्ज लेकर लोन के लिए इन को पैसे दिए थे-mo. 9179546867 ========== रामनाथ धाकड़- डॉ कमलेश गुप्ता पहाड़गढ़ में पदस्थ थे तो इनका गांव में आना जाना था और उन्होंने मुझे 10 भैंसों का लोन दिलवाने के नाम पर मेरे बेटों के नाम से प्रकरण तैयार करवाया मनोज और भूपेंद्र के नाम से और मुझसे कुल ₹10000 रिश्वत ली ₹5000 कुल रकम ₹15000 इन्होंने मुझसे मुरैना उपसंचालक कार्यालय के एक बाबू को दिलवाए तब से अब तक मैं इनके 50 चक्कर काट चुका हूं ना तो मेरा लोन ही हुआ ना मेरे पैसे वापस दे रहे हैं-मो 9753218238 ========= डॉ. कमलेश गुप्ता पशु चिकित्सक- मुझे 7 दिन का समय दीजिए मै इनके प्रकरण को दिखावाता हूं अभी मैं कोई बाइट नहीं दे सकता कोई बयान नहीं दे सकता-mo. 9893208106

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks