नगर निगम का चुनाव घोषित वाराणसी मे कांग्रेस पार्टी मेयर पद को लेकर मची हलचल।

यूपी मे नगर निगम का चुनाव घोषित वाराणसी मे कांग्रेस पार्टी मेयर पद को लेकर मची हलचल।

2024 में डंके की चोट पर बदलाव देखने को मिलेगा हमारी बनेगी सरकार: कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ जे पी तिवारी

वाराणसी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डा.जेपी तिवारी जी ने अपने चांदमारी स्थित निवास स्थान पर प्रेस वार्ता कर कहा कि सन 1977 से मै पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हूं और हमने पार्टी के हर एक काम को बखूबी पूरा किया है,इस बार मेयर पद के चुनाव के लिए मैंने भी उम्मीदवारी पेश की है मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी उम्मीदवार हमको बनाएगी क्योंकि पार्टी में 45 वर्ष में हमे पार्टी हाईकमान ने जो भी जिम्मेदारी दी उस जिम्मेदारी को हमने बखूबी पूरा किया है।डॉ जे पी तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय यदि कांग्रेस पार्टी हमें मेयर पद के लिए उम्मीदवार चुनती है तो हम जनता के मुख्य मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जोकि बीजेपी जनता को उनके मुख्य मुद्दों से भटका रही है आज के समाज का मुख्य मुद्दा, महंगाई, बेरोजगारी,शिवर टैक्स,पानी टैक्स, हाउस टैक्स हैं जिससे काशी कि जनता परेशांन है,हमें याद हैं कि 1977 में कांग्रेस के जमाने में मसद से नालिया दो ही जाती थी उस समय आज की तरह उपकरणों का अभाव था तब पर भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अभाव होने के कारण उस समय तीन मंजिल पानी बिना टुल्लू के लोगों के घरों में चले जाते थे किन्तु आज बिना टुल्लू के पानी किसी के घर में भी नहीं जाते हैं तो भाजपा सरकार का कैसा विकास है वही उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यहां के सांसद राजेश मिश्रा थे भाजपा अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा उठाकर सत्ता में आई है कांग्रेसपार्टी सेल्कुरल पार्टी है इसलिए बीजेपी इस समय सत्ता में आई है किंतु जनता भाजपा के झूठे वादे को जान गई है, 2024 में डंके की चोट पर बदलाव देखने को मिलेगा और हमारी पार्टी सरकार बनाएगी,बीजेपी पार्टी को इस समय पूंजीपति चला रहे हैं इस सरकार में पूजीपति और भी पूंजीपति होते जाएंगे और उसके विपरीत गरीब और भी गरीब होते जाएंगे यहां तक की मिडिल क्लास के लोग भी गरीब होते चले आ रहे हैं भाजपा सरकार लोगों को फ्री में गेहूं और चावल बांटकर लोगों को और गरीब बना रही है कि लोग केवल यह सोचे कि मुझे गेहूं- चावल तो मिलना है गेहूं चावल नहीं मिलता तो हम लोग क्या खाते हैं किंतु कांग्रेस पार्टी 60 साल शासन चलाया है और उसको शासन चलाने का तरकीब मालूम है जब भाजपा सरकार 2 सीट से 300 सीट पा सकती है तो कांग्रेस पार्टी अभी भी बहुत मजबूत है,वहीं उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता भंग उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार का साजिश है किंतु उनकी साजिश कामयाब नहीं होगी, देश की पूरी जनता देख रही है कि भाजपा सरकार में अडानी -अंबानी देश के दूसरे नंबर से ढाई साल में विश्व के जाने-माने पूंजीपति कैसे हो गए हैं इससे हम यह कह सकते हैं कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है इसमें मिडिल वर्ग भिखारी बनता चला जाएगा और पूंजीपति अरबपति हो गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks