रिंकू सिंह यह नाम कल से हर जगह गूंज रहा है। आखिर कौन है रिंकू सिंह?

रिंकू सिंह यह नाम कल से हर जगह गूंज रहा है। आखिर कौन है रिंकू सिंह?
दलित परिवार में जन्मे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वालें हैं रिंकू सिंह, कल #IPL Kolkata Knight Riders को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपने टिम को जीत दिलाई।

रिंकू सिंह का जीवन काफ़ी कठिनाईयों एवं संघर्षपूर्ण रहा है।
रिंकू सिंह के पिता लोगों के घर जाकर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते हैं, भाई आटो रिक्शा चलाता है।
घर में आर्थिक तंगी होने के कारण खुद रिंकू सिंह आठवीं कक्षा तक ही पढ़ पाएं हैं। क्रिकेट खेलने और सिखने के दौरान पैसों कि कमी होने पर बहुत दिनों तक झाड़ूं पोंछा का भी का किया है।

पोस्ट लिखने का मकसद बस यही है कि-

ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की सफलता ने उन लोगों की उम्मीदें बढ़ा देती है जो अभी संघर्षों के सफ़र में हैं, चाहें किसी भी फील्ड में हो लोगों के अंदर एक ऊर्जा आ जाती है। ज़ीने और कुछ कर गुजरने की झमता में भारी उछाल आ जाती है, लोगों के हौंसले और बुलंद और मजबूत हो जातें हैं। उम्मीद है अभी तो शुरुआत है आगे और कुछ इबारत लिखेंगे और देश के लिए खेलेंगे।
यह पोस्ट उन लोगों के लिए भी है जो कहते हैं पैसे के अभाव में आगे पढ़ नही पाया, युवा नेता बन नेताओं के पीछे घूम अपना भविष्य तलाश रहें हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks