युवती को ले जाने पर सात पर मुकदमा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज, । जनपद में किशोरी और युवतियों के अगवा करने के मामले थम नहीं रहे हैं। सोरों कोतवाली में एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उसकी धेवती को अगवा कर ले जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी धेवती से लव नामक युवक फोन पर बात करता था। उसे बात करने से रोकने के लिए कहा तो 6 अप्रैल को उसने धेवती को ले जाने की धमकी दी। इसके बाद शनिवार को घर में देखा तो उसकी धेवती नहीं थी। उसे लव कहीं ले गया है। इस मामले में स्वदेश, रंजीत व बंटी ने भी सहयोग किया है। पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सोरों कोतवाली के
एक अन्य गांव के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। कहा है कि उसकी पुत्री को वीरू बहला-फुसलाकर ले गया है। उसके परिवार वालों को बताया तो उसके साथ मारपीट की। वीरू, रुकमपाल व मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।