एटा।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन मोहम्मद इरफान एडवोकेट के नेतृत्व में जिला सोनभद्र के गांव में आदिवासियों की गत वर्ष हुई शहादत को लेकर उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 1 वर्ष पूरे होने पर करते हुए वशी का आयोजन किया गया कांग्रेस जनों ने किदवई नगर चौराहा पर एकत्र होकर मोमबत्तियां जलाएं वहां से पैदल चलकर हजरत कपूरचा हजरत रोशन सा बाबा के मजार स्थित तकिया होली गेट एटा पर समस्त कांग्रेस जनों ने मोमबत्तियां लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि आदिवासी शहीदों को दी इस कार्यक्रम में ठाकुर अनिल सोलंकी हाजी मोहम्मद सुल्तान हाजी मजीद इकराम खान राम कुमार सक्सेना गंगा सहाय लोदी वंश श्रीवास्तव का जी हसीन उद्दीन सलीम आमिर खान मोहम्मद अनस मुख्तलिफ शानू सॉन्ग रईस सलमानी वसीम सलमानी ब दर्जनों कांग्रेसी एवं बच्चे उपस्थित रहे