भूमि विवाद प्रकरणों पर रखें नजर लेखपाल निस्तारण कराएं डीएम, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । भूमि विवाद समस्याओं के निस्तारण को थानों पर में शनिवार को समाधान दिवस आयोजन हुआ। कोतवाली नगर में डीएम-अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह के साथ संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस का जायजा लिया।
कोतवाली नगर में डीएम ने कहा कि भूमि विवाद प्रकरणों पर लेखपाल की कड़ी नजर रहनी चाहिए। लेखपाल अपने बीट सिपाही की मदद से नियमित रोस्टर के अनुसार बैठकर एवं क्षेत्र भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में आवश्यक रूप से करें। थाना दिवस के दिन भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार भूमि विवादों के निस्तारण की मॉनीटरिंग हो रही है। प्रयास करें कि कोई भी शिकायत बार-बार प्रेषित न हो। इस दौरान थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।