वृंदावन में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, कपड़े फाड़े, रिपोर्ट योगेश मुदगल

वृंदावन, । वृंदावन को शर्मसार करने वाली घटना में पार्किंग संचालकों और दबंगों ने बाहर से आए श्रद्धालुओं से मारपीट की। मारपीट में एक श्रद्धालु के कपड़े फाड़ दिए। शनिवार दोपहर घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने अपनी तरफ से जैंत थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में रामताल रोड पर छह शिखर मंदिर के पास वाली एक पार्किंग पर संचालक और दबंग श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं। दो मिनट नौ सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट में कपड़े फाड़ने से एक श्रद्धालु नग्न हो गया। उसके बाद भी उसके साथ मारपीट की जा रही है। धर्मनगरी में शर्मनाक वीडियो शनिवार दोपहर वायरल हुआ। श्रद्धालु कौन और कहां के थे, यह पता नहीं चल सका। घटना के बाद वह अपने गंतव्य को चले गए। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मामला दो दिन पूर्व का है। श्रद्धालु परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन को आए थे। गाड़ी इसी पार्किंग में खड़ी की थी। पार्किंग के नाम पर अनाप-शनाप रकम मांगी। विरोध करने पर श्रद्धालुओं से मारपीट की गई। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने बताया, आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। पार्किंग का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।