आप वाराणसी कैंट विधानसभा महानगर वाराणसी में धरने का चौथा दिन।

आज दिनांक 05:04 2023 धरने का चौथा दिन राम नगर वार्ड नंबर 13 दैतरा बीर बाबा मंदिर का
दिनांक 02/04/2023 दिन रविवार से अमित वर्मा आम आदमी पार्टी वॉर्ड 13 रामपुर
दैत्रा बीर बाबा के सामने स्थित कूड़ा घर को हटाने को लेकर वार्ड में व्याप्त गंदगी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने को लेकर के कैंट विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव कैंट विधानसभा प्रभारी रवि मौर्या आज चौथे दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं
धरने के संदर्भ में बताना है कि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो धरना प्रदर्शन आगे भूख हड़ताल में परिवर्तित किया जाएगा,यह धरना शांति और सैविधानिक ढंग से ग्राम वासियों और क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से जारी है व रहेगा। जिसे जनता की समस्या का समाधान हो सके।
आज के धरने में मुख्य रूप से तमाम साथियों ने सहयोग किया व शामिल हुए।
जिसमें कैंट देवकांत वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ अनुराग अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सतीश सिंह अध्यक्ष काशी प्रांत व्यापार प्रकोष्ठ रमेश पटेल महासचिव काशी प्रांत व्यापार प्रकोष्ठ अब्दुल रकीब महानगर महासचिव महानगर दक्षिणी प्रभारी मोहम्मद यूसुफ व्यापार प्रकोष्ठ जिला सचिव शिव कुमारी महिला अध्यक्ष कैंट विधानसभा इत्यादि लोग सामिल रहे।