घुँघरु-घंटी उद्योग की भट्टियों के संचालन के लिए गैस पाइप लाइन भी बिछायी जाएगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,नूहखेड़ा, । नौहखास के कानूनगो सर्किल का गांव सकरा में नया औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। घुँघरु-घंटी उद्योग की भट्टियों के संचालन के लिए गैस पाइप लाइन भी बिछायी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को लखनऊ में जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के साथ मुलाकात करने गए घुँघरु-घंटी उत्पादक आदित्य मित्तल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पीतल उत्पादकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की है। पीतल व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को एटा जनपद के ओडीओपी घुँघरु-घंटी के उत्पादन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उनको बताया कि मारहरा के ओरनी गांव में प्रस्तावित औधोगिक क्षेत्र की दूरी 50 किमी है। ऐसे में जलेसर से नित्य आवागमन कर फैक्टरी संचालित कर पाना असंभव है। जलेसर के नजदीक ब्लॉक अवागढ़ के गांव सकरा में ग्राम समाज की काफी जमीन उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में सकरा में औद्योगिक क्षेत्र बनना काफी सुलभ होगा। इसके अलावा टीटीजेड क्षेत्र में आने की वजह से भट्टियां बंद पड़ी हैं। फिरोजाबाद के रजावली गांव से होकर सब्सिडी गैस पाइप लाइन गुजरती है। जलेसर से सिर्फ पन्द्रह किमी की दूरी पर है। घुँघरु-घण्टी निर्माता के अनुसार सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गये है। सीएम से मुलाकात के दौरान विधायक के साथ अचल मित्तल कपिल गुप्ता, शुभम, रूपम गुप्ता ने पीतल की एक गौ मूर्ति तथा अन्य आकर्षक उत्पाद भी भेंट किये।