जी 20 गाइड एवं लाइजन आफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम
वाराणसी वाराणसी। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 की गरिमामयी प्रक्रिया अधीन वाराणसी में प्रस्तावित जी 20 आयोजन के दृष्टिगत प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उ०प्र० शासन के आदेशानुसार

कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के कुशल निर्देशन में मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान लखनऊ द्वारा त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को सांस्कृतिक संकुल में संस्थान के सचिव डॉ कल्याण सिंह एवं उप निदेशक पर्यटन राजेन्द्र कुमार रावत के देख-रेख में अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चन्द्र के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद पूर्व संयुक्त निदेशक पर्यटन के द्वारा पर्यटन विधा पर प्रकाश डाला गया। डॉ० सीमा मिश्रा, सहायक प्रोफेसर इतिहास विभाग, बी०एच०यू० द्वारा काशी की विरासत पर व्याख्यान और अभिषेक सांकृत द्वारा टुअर पैकेज एवं ट्रैवेल मैनेजमेन्ट पर प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। डॉ० डी० वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी लि० के द्वारा वाराणसी के सम्पूर्ण विकास पर प्रकाश डाला गया। राजनारायण यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा वाराणसी के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में प्रबंध संस्थान के प्रधानाचार्य अभिजीत रायजादा, फैकल्टी सुश्री अर्चना दूबे एवं राजेश कुमार भारती, पर्यटन सूचना अधिकारी तथा नितिन द्विवेदी पर्यटन सूचना अधिकारी की भूमिका मुख्य रूप से रही।