द पाठशाला में द्वितीय सत्र (2022-23 ) का दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।

शिवपुर, वाराणसी। तरना, शिवपुर स्थित द पाठशाला में द्वितीय सत्र (2022-23 ) का दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि CHILD INDIA के निदेशक शिक्षाविद श्री एन0 मुरलीधरन जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उदबोधन में द पाठशाला के क्रियाविधि की प्रशंसा की व विद्यालय के भविष्य के योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022 – 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के 121 बच्चों को मेडल व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार ईश सिंह, हर्ष यादव, यशिका पाण्डेय, इशिता गुप्ता, श्याम दयाल, आराध्या गुप्ता, भूमि सिंह, आंचल पाण्डेय, विशाल कुमावत, खुशबू कुमावत व अंश सिंह ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान ब्रेन जिम का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें आंखों पर पट्टी बान्धकर बन्द आंखों से पढ़ना व पहचानने की कला का प्रदर्शन हुआ। ब्रेन जिम के ट्रेनर श्री ऐशवर्य त्रिपाठी ने बताया कि यह एक जापानी कला है, पूर्णतया वैज्ञानिक है जिसमें मिड ब्रेन को एक्टिवेट करके ज्ञानेन्द्रियों को सक्रिय किया जाता है। इससे बच्चों के अंदर बहु आयामी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा उपाध्याय व प्रीती सिंह ने किया।