राजेश कुमार शास्त्री
अचानक आग लगने से पचासों बीघा गेहूं जलकर नष्ट

सिद्धार्थनगर । के ब्लाक इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम सेमरी लाला कपिया गनवरिया व पिरैला के सीवान में अभीं कुछ देर पहले लगी अचानक आग से लगभग पचासों बीघा गेंहू व गेहूं की पराली जलकर खाक हो गया जबतक दमकल की गाड़ी पंहुची तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था क्योंकि दमकल को पंहुचनें में काफी देर हो गया था ।