भारतीय मिडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम वाराणसी जोन महासचिव वसीम अहमद की परिवहन के आटो चालक के लिए कूच अहम बातें

जैसा कि आप जानते हैं कि रमज़ान का महीना चल रहा है ऐसे में अधिक पैसेंजर मार्केट करने के लिए बजार और सो रूम में खरीदारी करने के लिए आटो ई रिक्शा के लिए ज़्यादा लोग रोज़ा रखने के बाद आटो रिक्शा का शहारा लिया जाता है ऐसे में किसी भी पैसेंजर से कहा सूनी ना करें और नशे की हालत में कतई आटो ना चलाए और बीच रोड पर किसी भी पैसेंजर को नहीं बैठाएं ना उतारे कोई ऐसी जगह अपने गाड़ी को रोके जहां भीड़ भाड़ कम हो अगर आप अपनी गाड़ी बीच रोड पर या भीड़ भाड़ जगह रोकेंगे तो जाहिर सी बात है जाम लगेंगे और इसी बीच शाशन प्रशाशन को मौका मिल जाएगा और इसी का फायदा उठाकर ई चलान करेंगे और परेशानी आपही की बढ़ेगी
मैं भारतीय मिडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम वाराणसी जोन महासचिव वसीम अहमद सभी आटो चालक से एवं ई रिक्शा चालक से निवेदन करता हूं कि रूल का फौंलों करें