राजेश कुमार शास्त्री
आइए हम दिखाते हैं आपको आँखों देखी हाल जिसमें अधिकारियों की उदासीनता एवं सरकारी अध्यापकों की घोर लापरवाही के चलते चौपट है यहॉं की शिक्षा ब्यवस्था

सिद्धार्थनगर । आज एक सर्वेक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि विकासखन्ड खुनियॉंव के प्राथमिक विद्यालय माधवपुर उर्फ चन्दनजोत जो कि प्रायः केवल दो शिक्षा मित्रों के सहारे ही चल रहा है क्योंकि इस विद्यालय के जिम्मेदार अर्थात एक इंचार्ज और एक सहायक अध्यापक जो कि इस विद्यालय पर कभीं कभार ही आते हैं जिससे यहॉं की शिक्षा ब्यवस्था एकदम से चरमरा सी गई है बच्चों की उपस्थिति भी कम हो रही है । जो जॉंच का विषय बनता है ।
वैसे इस विद्यालय में कुल 39 बच्चे नामांकित हैं जिसमें जिसमें आज सवा एक बजे तक तीन बच्चे और फिर डेढ़ बजे तक चार बच्चे और आ गए जिससे कुल सात हो गये दो शिक्षामित्र एक कमरे में अध्ययन करा रहे थे ।दूसरा कमरा खाली था जिसमें एक भी बच्चे नहीं थे साथ में प्रधानाध्यापक की कुर्सी भी खाली मिली ।