अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया,

आज दिनांक 01 अप्रैल 2023 को जनपद वाराणसी के शिवपुर विधानसभा के भरलाई ग्राम सभा में राष्ट्रीय समता पार्टी के कैंप कार्यालय पर अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया, राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार ने अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, भारतीय इतिहास के सबसे कम उम्र के अमर वलिदानी शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का जन्म 01 अप्रैल 1929 को उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के नोतन हथियागड़ गांव में हुआ था। माता का नाम मोतीरानी पिता का नाम बाबूलाल प्रजापति था। पिताजी मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते थे। इनके चार पुत्र गोपीनाथ, रामबड़ाई, रामपरोज, रामचंद्र थे। बालक रामचंद्र बचपन से ही देशभक्त थे।
14 अगस्त 1942 को देवरिया ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट उमराव सिंह के इजलास (न्यायालय) पर तिरंगा फहराने के लिए स्कूल से विधार्थियों को लेकर पैदल ही चल पड़े। रास्ते में आंदोलनकारियों का हुजूम जुड़ता गया, सभी स्कूल कॉलेज बंद हो गए, सरकारी इजलास(न्यायालय) पर पहुँचते ही रामचंद्र विद्यार्थी ने तिरंगा फहराने की घोषणा की, सभी विद्यार्थियों ने पिरामिड बनाकार विद्यार्थी को इजलास पर चढ़ा दिया, विद्यार्थी ने अंग्रेजी झंडा उतारकर फेंक दिया, और भारत माता की जय जयकार करते तिरंगा झंडा फहरा दिया, मजिस्ट्रेट ने गोली चलाने का आदेश दे दिया, विद्यार्थी ने आगे बढ़कर कहा की मेरे सीने में चाहे जीतनी गोलियाँ चलाना है, चला दो मेरा लक्ष्य पूरा हो गया है, अंग्रेजों ने तीन गोलियाँ इनके सीने में मारी बालक विद्यार्थी फिर भी भारत माता की जय जयकार करता रहा और तिरंगे की आन बान शान के लिए, शहीद हो गया, भारतीय इतिहास के सबसे कम उम्र के अमर बलिदानी इस बालक को समस्त प्रजापति परिवार की ओर से शत् शत् नमन ! इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री पूर्णमासी राम प्रजापति, मंडल महासचिव श्री अशोक कुमार प्रजापति, प्रदेश महासचिव श्री आदर्श प्रजापति, श्री अवध प्रजापति, श्री पंकज प्रजापति, श्री मुन्ना लाल यादव, श्री संतलाल यादव, जगदीश राजभर इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे !