

लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है विवेक बंसल
एटा,जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर श्री विवेक बंसल पूर्व एमएलसी पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रभारी हरियाणा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा इस प्रकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने विरोधियों को दमन करने के लिए किसी स्तर पर जा रहे हैं यह हमने देखा है और आज जो हम अमृत महोत्सव प्रजातंत्र का अमृत काल मना रहे हैं और ऐसे में लोकतंत्र के गला घुटने की कार्रवाई और विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब न देते हुए उसे अयोग्य घोषित करना उसे दबाना डराना धमकाना यह सब हो रहा है यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है और इसकी आजादी के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी है लंबी लड़ाई लड़ी है अगर लोकतंत्र पर आचआएगी तो हम खामोश बैठने वाले नहीं है पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है विपक्षी दलों के लोग भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं मेरा तो सीधा कहना है कि इधर उधर की न बात कर यह बता कि काफिला लुटा कहां उन्होंने कहा कि जब अड़ानीपर सवाल पूछा जाता है तो भाजपा को तकलीफ क्यों होती है उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी ने प्रेस के माध्यम से सवाल पूछे थे और आज वही सवाल लेकर मैं एटा आया हूं और उन्हीं सवालों का जवाब हमें लेना है कि वह 20000 करोड किसका है यह शेल कंपनियां किसकी थी और जब कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे थे और जब 60% तक गिर गया तब हमारे एसबीआई और एलआईसी के पैसे किसके आदेश पर अडानी की कंपनियों पर लगाया जा रहा था यह बड़े सवाल हैं जिनका जवाब हम आपके माध्यम से भाजपा सरकार से लेना चाहते हैं हम यह कहना चाहते हैं कि राहुल जी को बचाने की जरूरत नहीं है आज राहुल गांधी जी खुद देश के किसानों मजदूरों गरीबों नौजवानों एवं महिलाओं की आवाज बन चुके हैं उन्होंने लगभग 5 महीने की भारत जोड़ो यात्रा कर महंगाई बेरोजगारी और समाज में जो खाई है उसे काटने के लिए ही यात्रा किए सवाल राहुल जी का नहीं है वल्किर्देश का है और सवालइस बात का है प्रधानमंत्री जी का अड़ा नीजी से क्या संबंध है अड़ा नोके शेल कंपनियों में पैसे किसने लगाए और क्यों लगाए और जो जनता का पैसा एल आईसीऔर एसबीआई में लगा है उसमें जो नुकसान हो रहा है उसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही है उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं है आज राहुल जी की आवाज पूरे देश की आवाज बन गई है आगे कहा कि नीरव मोदी ललित मोदी मेहुल चौक सीकी जो पिछड़ी जाति से नहीं आते हैं सर नेम लिखने से किसी की जाति का पता नहीं चलता इसलिए भाजपा मुद्दे को भड़काने का काम ना करें उन्होंने कहा कि पिछड़ों को लेकर भाजपा की सोच जगजाहिर है अगर भाजपा पिछड़ों की हितेषीहै तो अब तक जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी के नगरीय निकाय चुनाव क्यों नहीं कराए गए यह केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए और अडानी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सारे कवायद की जा रही है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने कहा की भारत में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अशिक्षा महिलाओं एवं गरीबों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है इन सभी से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी जी को अनावश्यक रूप से विभिन्न मुकदमों में फंसा कर देश को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है आज की बैठक में उपस्थित होने वाले मुख्य रूप से श्रीमती सत्या बहन पूर्व सांसद एआईसीसी विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष, पीसीसी श्री अनिल सोलंकी उपाध्यक्ष संगठन पीसीसी श्रीमती तारा राजपूत एआईसीसी श्रीमती निरमा राज पीसीसी इरफान एडवोकेट पीसीसी,रामकुमार सक्सेना पीसीसी आशिक हुसैन उर्फ भोले भैया पीसीसी नैना शर्मा सीसीसी सरिता अंबेडकर जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रमेश वर्मा पूर्व पीसीसी अमित कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ नंद लाल यादव प्रदेश सचिव शिक्षक प्रकोष्ठ संदीप प्रतिहार जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप पूर्व प्रदेश महासचिव नौशाद अली जिला सचिव राज बहादुर सिंह शार्क जितेंद्र राजपूत जयकुमार विकास गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ मुकेश बघेल राहुल पाराशर जितेंद्र सिंह जाटव पुरा मोनिका सम्राट संतोष कुमार गौतम चेयरमैन विधि प्रकोष्ठ संजीव गुप्ता अनुभव पाठक एडवोकेट ब्लॉक अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एडवोकेट अशोक पाल प्रधान चौधरी रामपाल सिंह यादव धर्मेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह राहुल वर्मा श्रीमती बेबी रानी गिरी आदि उपस्थित हुए