सरकार की दवाइयों पर भी QR कोड लाने की तैयारी, आसानी से पता चल जाएगा दवा असली है या नकली
सरकार 2011 से दवाइयों पर QR कोड लगाने की कोशिश में लगी है लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है. लेकिन अब इस पर बात बनती दिख रही है. जल्द ही सभी दवाओं पर आपको QR कोड देखने को मिल सकता हैं. इस QR कोड लगाने का फायदा ये होगा की इससे पता चल सकेगा कि दवा असली है या नकली. साथ ही उनकी ट्रैकिंग भी की जा सकेगी.
TOI में छपी खबर के मुताबिक इस बारे में एक समिति का गठन कर दिया गया है जो इसकी रूपरेखा तैयार करेगी. QR code से दवाओं की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग में मदद मिलती है और इससे नकली और घटिया दवाओं के मरीज तक पहुंचने की संभावना कम हो जाती है.