
श्रृद्धा , भक्ति के साथ राम चरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित।
कासगंज,प्रदेश सरकार के निर्देश और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के अनुरूप नगर पालिका परिषद कासगंज द्वारा आयोजित श्री राम चरित मानस का अखण्ड पाठ अष्टमी तथा नवमी पर यज्ञ,हवन के साथ रामचरित मानस का श्रवण कार्यक्रम आयोजन , चामुण्डा मन्दिर ,तरौरा पर किया गया। इस अवसर पर कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ,कर अधीक्षक योगेश कुमार , लिपिक विजय पाल सिंह , लिपिक विजय राजपूत ,जया भारती , राजकुमार , रंजना कुमारी ,नौरंग पाल , अनिल कुमार ,प्रखर तोमर, दिवाकर सिंह , वीरपाल , सोनू ,अमर जैन ,अभय सिंह आदि मौजूद रहे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।