“माता पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी का खाकी बनी सहारा।”

एटा- “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा माता पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली किशोरी को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज दिनांक 28.03.2023 को समय करीब प्रातः 09.00 बजे बस स्टैण्ड आगरा चौराहे पर *एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी लावारिस हालात में पुलिस को घूमती हुयी मिली पुलिस द्वारा जानकारी की गयी तो किशोरी ने अपना नाम पता बताते हुए अपनी उम्र करीब 13 वर्ष बताई और कहा की वो गाँव बेरनी में कन्या सरकारी जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 07 में शिक्षा ग्रहण कर रही है।*
म0का0 रूबी द्वारा सादा वस्त्रों में पूछताछ की गयी तो लडकी ने बताया कि दिनांक 27.3.23 की रात्रि में उसके माता पिता उसको ने किसी बात को लेकर डॉट दिया था। उसी बात पर नाराज होकर रात्रि समय करीब 03.00 बजे सुबह घर नाराज होकर निकल आयी थी एवं रात्रि में ही गाँव बने रघुनाथ जी के मन्दिर में अकेली सो गयी थी एवं सुबह करीब 05.00 बजे मन्दिर से उठकर जलेसर आ गयी थी । युवती के परिजनों को सूचित कर थाने पर बुलाकर युवती को सकुशल उसके पिता भोजराज सिंह पुत्र बाबूलाल व माँ श्रीमती अनीता देवी के सुपुर्द किया गया । इस स्थिति में किसी अनहोनी , घटना से इन्कार नही किया जा सकता था पुलिस द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही से युवती के परिजनों व माता पिता व जनता के व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।